देश में कोरोना वायरस की नई लहर से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में BSE Sensex 882.61 अंक यानी 1.81 फीसद टूटकर 47949.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर NSE Nifty 258.40 अंक यानी 1.77 फीसद की गिरावट के साथ 14359.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इस उथल-पुथल भरे मार्केट में भी फार्मा सेक्टर दम दिखा रहा है।
डॉक्टर रेड्डीज लैब, सिप्ला, ब्रिटानिया, विप्रो और इन्फोसिस के शेयरों में तेजी देखने को मिली।