<![CDATA[अच्छी मॉनसूनी बारिश का अनुमान, कच्चे तेल के दाम में गिरावट और मार्च तिमाही में ज्यादातर कंपनियों के बेहतर परिणामों के बीच आज शेयर बाजार झूम उठा। निवेशकों के उत्साह की बदौलत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी नए रेकॉर्ड पर बंद हुआ। पहली बार सेसेंक्स 30,250 का आंकड़ा छुआ तो निफ्टी भी 9,400 के नए शीर्ष पर बंद हुआ। आज दिन भर के कारोबार में नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 1.05 प्रतिशत यानी 98 पॉइंट उछलकर 9,415 अंकों पर बंद हुआ जो 9,377 के पिछले रेकॉर्ड से आगे है। निफ्टी को 9,300 से 9,400 अंकों का फासला तय करने में महज 11 सत्र लगे। इधर, 30 शेयरों का सेंसेक्स भी 338 अंकों की बढ़त के साथ 30,271 पर बंद हुआ। यह आंकड़ा 30,177 के उसके पहले के रेकॉर्ड के पार है। दरअसल, भारतीय मौसम विभाग ने अपने नए अनुमान में इस वर्ष कृषि और आर्थिक विकास में तेजी की संभावना व्यक्त की तो निवेशकों में उत्साह का संचार हो गया। मौसम विभाग के चीफ ने मंगलवार को अपने ताजा अनुमान में कहा कि पिछले अनुमान के मुकाबले अब ज्यादा मॉनसूनी बारिश की संभावना है क्योंकि अल नीन्यो की आशंका कम हुई है। विभाग ने इस साल पिछले 50 साल के औसत 89 सेंटीमीटर की 96 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जताया है। बाजार में उत्साह का कारण एशियाई शेयरों में उछाल भी रहा क्योंकि निवेशकों ने स्ट्रॉन्ग कॉर्पोरेट अर्निंग्स को तवज्जो दी और इन्हें डॉलर की मजबूती का भी फायदा मिला। इसी वजह से लगातार तीसरे दिन बाजार में बढ़त दर्ज की गई।]]>