एलआइ सी में कार्यलयों में काम काज की नई व्यवस्था लागू होने जा रही है। अब हर शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा। जी हा अब एलआईसी में भी पांच दिन काम किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कई लोगों को कन्फ्यूजन है कि LIC के कार्यालयों में 15 मई 2021 से वर्किंग डे या टाइमिंग में बदलाव होने जा रहा है। लेकिन अब LIC के ऑफिस में कामकाज का समय 10 मई से ही बदलने जा रहा है। अब ये समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक का होगा।
15 मई को क्या होगा
दरअसल LIC के कार्यालयों में कामकाज की जो नई व्यवस्था लाई जा रही है। उसके हिसाब से 15 मई को वो पहला शनिवार होगा जब उसके ऑफिस बंद रहेगे। इस तरह LIC कार्यालयों में 5 Working Day कल्चर की शुरुआत 10 मई से ही हो रही है।
8 जोनल ऑफिस
पूरे देश में LIC की 2,000 से अधिक शाखा हैं। ये सभी शाखाएं LIC के 8 जोनल ऑफिस और 100 से अधिक डिविजल ऑफिस से अटैच होती हैं। इन्हीं कार्यालयों के माध्यम से वह देशभर में अपनी सेवाएं देती है। अब से इन्हीं कार्यालयों में कार्य करने का समय बदलने जा रहा है।
ऑनलाइन काम
वैसे भी कोरोना काल में यूं तो आपको घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। LIC से जुड़े अधिकतर काम अब ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको बस www.licindia.in. पर लॉगइन करना है। यहां आप प्रीमियम पेमेंट, पॉलिसी डॉक्यूमेंट डाउनलोड और नई पॉलिसियों की जानकारी लेने जैसे काम कर सकते हैं। इसलिए इस समय एलआईसी की यह सेवा आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।
15 अप्रैल को नोटिस
उल्लेखनीय है कि LIC ने इस बारे में नोटिफिकेशन 15 अप्रैल 2021 को ही जारी कर दिया था। साथ ही ट्विटर पर भी जानकारी दी थी। कि अब एलआईसी के कार्यलय 10 मई के बाद शनिवार व रविवार दो दिन बंद रहेगे, अर्थात उनमें अवकाश रहेगा। ऐसे में ग्राहकों को अगर LIC के दफ्तरों में कोई काम है तो सोमवार से वह नए समय के हिसाब से ही घर से निकलें। ताकि इस कोरोना काल में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आये।