भारतीय शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है। मंगलवार की सुबह शुरूआती कारोबार के दौरान, BSE का सेंसेक्स 280 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़त के साथ 52,811.42 पर कारोबार कर रही है। वहीं, NSE का निफ्टी 53.60 अंक बढ़कर 15,865.45 पर कारोबार कर रही है। सुबह 9.34 बजे तक टाइटन और डाक्टर रेड्डी के शेयर को छोड़ कर लगभग सभी हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए। वहीं, कल लोअर सर्किट लगने के बाद आज अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी है। NSE पर टाॅप गेनर में अडानी पोर्ट का शेयर शामिल है।
इन शेयरों में है तेजी
BSE पर टेक महिन्द्रा, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, ICICI बैंक, इंफोसिस, HDFC Bank, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, TCS, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, रिलायंस, HDFC, NTPC, M&M, भारती एयरटेल, बजाज आॅटो, मारुति, सनफार्मा, ONGC, नेस्ले इंडिया के शेयरों में तेजी है।
ये हैं टाॅप गेनर्स और लूजर्स
NSE पर आज TOP गेनर्स में ADANI PORTS का शेयर है। इसके बाद EICHER MOTOR, ONGC, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया के शेयर हैं। वहीं, लूजर्स में JSW STEEL, HINDALCO, UPL, SBI और बजाज फाइनेंस के शेयर हैं।