यदि एम्पलाई हेल्दी होगा तो बिजनेस भी हेल्दी होगा। इसके लिए सभी को अपनी हेल्थ के देखभाल करने की आवश्यकता है। साथ ही कोरोना कॉल में सभी का वेक्सीनेशन होना अति आवश्यक है। इन सभी बातों पर यूनेसेफ, पीएचडी चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री एवं बीएनआई भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में ऑन लाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वास्थ संगठन मध्यप्रदेश (एनएचएम) के निदेशक रोगप्रतिरक्षण डॉ. संतोष शुक्ला एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश की मुख्य अधिकारी मार्गेट ग्वाडा साथ ही बीएनआई भोपाल के एक्जक्यूटिव डॉरेक्टर व पीएचडी चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंड्रस्टी के चेयरमेन प्रदीप करम्बेलकर तथा कोचेयरमेन प्रीति सलूजा ने इस कार्यक्रम का संबोधित किया। इनके साथ ही यूनिसेफ की डॉ वंदना भाटिया ने हेल्दी एम्पलाई, हेल्दी बिजनेस विषय पर सेमीनार को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन यूनिसेफ के संचार विशेषज्ञ अनिल गुलाटी ने किया।