सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 638.70 अंक यानी 1.22 प्रतिशत के उछाल के साथ 52,837.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेश्नल स्टाक एक्सचेंज नफ्टि 191.95 अंक यानी 1.23 फीसद चढ़कर 15,824.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty पर JSW Steel, Tech Mahindra, Bajaj Finance, Bharti Airtel एवं Bajaj Finserv के शेयरों में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला। वहीं, HUL, Asian Paints, Bajaj Auto, Cipla और M&M के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी इंडिक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। BSE midcap और smallcap भी 1.5-1.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।