शेयर मार्केट में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मौसम आया हुआ है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में लगातार आईपीओ आ रहे हैं। अगस्त में तो इसमें सबसे अधिक तेजी आई है। पिछले सप्ताह चार आईपीओ आए थे, तो इस सप्ताह भी चार आईपीओ कतार में हैं, जिनमें निवेशकों को पैसा बनाने का अवसर मिल सकता है।
दो आईपीओ आज
इस सप्ताह Aptus हाउसिंग फाइनेंस, कारट्रेड टेक, Chemplast Sanmar और Nuvoco Vistas के आईपीओ आने वाले हैं। इनमें से दो आईपीओ तो आज यानी 9 अगस्त को ही खुल रहे हैं, जबकि दो आईपीओ मंगलवार 10 अगस्त को खुलने वाले हैं।
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी
चेन्नई की इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी Aptus हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 10 अगस्त यानी मंगलवार को खुलेगा और यह 12 अगस्त को बंद होगा। इस इश्यू के लिए शेयरों की कीमत 346-353 रुपये के बीच रखी गई है और आईपीओ का कुल आकार करीब 2,780 करोड़ रुपये का होगा। जिसमें निवेशक अपना निवेश कर सकते हैं।
कारट्रेड टेक
ऑनलाइन ऑटो क्लासिफाइड प्लेटफॉर्म CarTrade (कारट्रेड) टेक का आईपीओ 9 अगस्त यानी सोमवार को खुल रहा है और 11 अगस्त को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 1,585-1,618 रुपये के बीच है। कंपनी इसके तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए 1,85,32,216 इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी लगभग 2,998.51 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
प्राइस बैंड 530-541 रुपये
Chemplast Sanmar का आईपीओ: स्पेशलिटी केमिकल मैन्युफैक्चरर कंपनी Chemplast Sanmar का आईपीओ 10 अगस्त यानी मंगलवार को खुलेगा और 12 अगस्त को बंद होगा। इसके शेयरों का प्राइस बैंड 530-541 रुपये रखा गया है। इससे कंपनी करीब 3,850 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
निरमा समूह
सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Nuvoco Vistas का आईपीओ या पब्लिक इश्यू 9 अगस्त को खुल रहा है और 11 अगस्त को बंद होगा। इसके शेयरों के लिए प्राइस बैंड 560-570 रुपये रखा गया है। इससे कंपनी करीब 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। निरमा समूह की कंपनी Nuvoco Vistas कॉर्प लिमिटेड क्षमता के लिहाज से भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी और पूर्वी भारत की नंबर एक कंपनी है।