<![CDATA[ सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत देखने को मिली. जापान के शेयर मार्केट निक्केई के साथ-साथ चीन के हांग कांग स्टॉक एक्सचेंज पर भी 0.25 से 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. इसके अलावा भारतीय बाजार खुलने से पहले प्रमुख एशियाई इंडेक्स एसजीएक्स निफ्टी 27.5 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 9,445.5 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया. एशयाई बाजार में इस तेजी के सहारे सेंसेक्स ने हफ्ते के पहले दिन के कारोबार की शुरुआत 140 अंकों की बढ़त के साथ 30,328 के स्तर पर की है. शेयर बाजारों में इस सप्ताह विशेष गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इस बारे में विशेषग्यों का कहना है कि सप्ताह के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजों से बाजार की दिशा तय होगी. इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा अच्छे मानसून के संकेत से भी बाजार में खरीदारी देखने को मिल सकती है. महंगाई के दबाव में शेयर बाजार सोमवार को बाजार औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी प्रतिक्रिया दे सकता है. ये आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे. विशेषज्ञ का मानना है कि बाजार पहले ही उंचे स्तर पर है और यह और आगे जाएगा. हमें कंपनियों के बेहतर नतीजों तथा बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) के लिए कुछ सकारात्मक खबरों की जरूरत है. फिलहाल बाजार में मुनाफावसूली की स्थिति है और नियमित अंतराल पर इसमें कुछ सुस्ती आती है. हालांकि, विशेष शेयर आधारित गतिविधियां जारी रहेंगी. निकट भविष्य में हमें किसी तरह के बड़े करेक्शन की संभावना नजर नहीं आती. SBI समेत इन कंपनियों के आएंगे नतीजे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी टॉप कंपनियों के अलावा इस सप्ताह कई प्रमुख कंपनियों मसलन पंजाब नेशनल बैंक, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज ऑटो, बैंक ऑफ बड़ौदा और टाटा पावर के नतीजे आने हैं. खासतौर पर एसबीआई के नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. फिलहाल बाजार उचित मूल्यांकन पर है. ऐसे में आगे चलकर कंपनियों के मुनाफे में स्थिरता जरूरी है. उन्होंने कहा, नतीजों के मोर्चे पर किसी तरह की निराशा और परिदृश्य से मुनाफावसूली की स्थिति बन सकती है. बीते सप्ताह शेयर बाजार की चाल बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 329.35 अंक या 1.10 फीसदी चढ़ था. वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 115.60 अंक या 1.24 फीसदी की बढ़त में रहा. इस सप्ताह कोई वैश्विक घटनाक्रम नहीं होने के कारण बाजार सीमित दायरे में रहेगा. बाजार में कुछ शेयर आधारित गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. ]]>