शेयर बाजार पिछले कई दिनों से लगातार नये-नये रिकार्ड बना रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ऊचाई पर जा रहे हैं। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को बीएससी सेंसेक्स अपने इतिहास में पहली बार 58 हजार के पार चला गया था। सुबह 9.19 बजे के आसपास सेंसेक्स 263 अंकों की उछाल के साथ 58,115.69 पर चला गया। सुबह के समय सेंसेक्स 131 अंकों की तेजी के साथ 57,983.45 पर खुला। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28 अंक की तेजी के साथ 17,262.45 पर खुला और थोड़ी ही देर में 77 अंक की उछाल के साथ 17,311.95 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में 1315 शेयरों में तेजी आई, 348 शेयरों में गिरावट आई और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
पॉजिटिव संकेत
ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। इससे भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। उल्लेखलनीय है कि एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है लेकिन SGX NIFTY और DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार हो रहा है। उधर अमेरिका में कल फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर S&P 500 और NASDAQ बंद हुए थे। 3 दिन के दबाव के बाद Dow में 131 अंक की तेजी देखने को मिली। अमेरिका में आज अगस्त जॉब रिपोर्ट आएगी जिस पर बाजार की नजर रहेगी। इसके बाद बाजार का रूख किस तरफ जाता है।