भोपाल। बिपरीत परीस्थिती में स्वयं पर विश्वास बनाये रखना किसी भी स्टार्टअप के लिए बहुत ही आवश्यक होता है. अगर आप को एक सफल उधमी बनना है तो उसके लिए आप में यह भावनाओं का होना जरुरी है की आप समाज के लिए क्या उपयोगी कम कर रहे हो यदि आप समाज के लोगो को को रोजगार दे रहे है या फिर समाज की उन्नती के लिए कोई और कार्य कर रहे है तो आपका व्यवसाय अवश्य सफल होगा. यह कहना था विज़न एडवाइजरी सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप करमबेलकर का. होशंगाबाद रोड़ स्थित सेलेस्टियल पार्क होटल में स्टार्टअप महाकुम्भ का आयोजन किया गया। जिसमे विज़न एडवाइजरी सर्विस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप करमबेलकर, कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर राहुल रंगारे, स्मार्ट सिटी इंदौर के एम्बेसेडर डॉ पुनीत कुमार द्वेदी, माय चाइल्ड अप्प की को-फाउंडर सुश्री आफरीन अंसारी, विसिनम ग्रुप के चेयरमैन करण सिंह, डेनएशिया के डॉ. प्रशांत त्रिपाठी, आशीष कुमार पांडे, हितेश कुमार अतिथि और स्पीकर के रूप में उपस्थित रहे। सभी स्पीकर ने स्टार्टअप्स को स्टार्टअप शरू करने से लेकर सफल उधमी बनने तक की व्यावहारिक व टेक्निकल जानकारी दी। सभी ने इस बात पर जोर दिया की स्वयं पर विश्वास रखो और अपने खर्चों पर कंट्रोल करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहो। सारी प्लानिंग एक्सेल शीट पर हमेशा तैयार होनी चाहिए उसी के अनुरूप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहिए। इस महाकुम्भ का उद्देश्य मध्यप्रदेश के सभी पारंपरिक व्यावसाइयों को इन इन्नोवेटिव बिज़नेस आईडिया चलाने वाले यूवाओं से सीधे मुलाकात करना था।ताकि मध्यप्रदेश में भी स्टार्टअप आइडियाज के चलन को और स्टार्टअप के सीड इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिल सके। इस स्टार्टअप महाकुम्भ में ईमेचुर डॉट इन, चाय स्टोरीज, मेडीक्लाउडस 365, सैफरोन कूटरस, वीआस ग्रुप, द बेनयोन टी डॉट कॉम, पोडपिटारा कॉम, द फैमिली क्लिनिक, पूजापाठ सोलुशन ने इन्वेस्टर्स के सामने इन्वेस्ट के लिए पिच किया। कार्यक्रम के दौरान ही पिच करने वाले सभी स्टार्टअप्स में से तीन स्टार्टअप्स को अच्छी पिचिंग के लिए अवॉर्ड्स दिया गया। पहले नंबर पर मेडीक्लाउडस 365, दूसरे नंबर पर ईमेचुर डॉट इन और थर्ड नंबर पर द बेनयोन टी डॉट कॉम रहे। अच्छी पिचिंग के लिए द बेनयोन टी डॉट कॉम को ऑन द स्पॉट 500 टी शर्ट का ऑर्डर भी मिला। इस प्रोग्राम के बारे में रितेश रंगारे ने कहा कि इस स्टार्टअप महाकुम्भ से ज्यादातर स्टार्टअप को फायदा पहुंच है। उनकी नेटवर्किंग बड़ी है और उन्होंने ऑनलाइन बिज़नेस करने के तरीके को भी समझा है]]>