सप्ताह के प्रथम कारोबारी दिवस सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ प्रारंभ हुआ। सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स sensex 202.67 अंकों की बढ़त के साथ 60251.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। समाचार लिखे जाने के दौरान सेंसेक्स 299.48 अंक चढ़कर 60347.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान सेंसेक्स ने आज के दिन फिर नया रिकॉर्ड कायम किया।
सेंसेक्स सुबह के कारोबार के दौरान 60,412 अंक के स्तर को छू गया। सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 202.67 अंकों की बढ़त के साथ 60251.14 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स 299.48 अंक चढ़कर 60,347.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 60.70 अंक बढ़कर 17,913.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईटीसी बढ़त के साथ खुले
शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, एम एंड एम, मारुति, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, एल एंड टी, कोटक बैंक, टाइटन, आईटीसी, सन फार्मा, टीसीएस, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त पर खुले।
वहीं एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, डॉक्टर रेड्डी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर खुले। पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार खुला था। वहीं निफ्टी 93.30 अंकों की बढ़त के साथ 17916.30 के स्तर पर खुला था।
शुक्रवार के दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद भी हुआ। सेंसेक्स 163.11 अंकों की बढ़त के साथ 60,048.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.25 अंकों की तेजी के साथ 17,853.20 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके बाद इस सप्ताह भी शेयर बाजार की तेजी निरंतर है।