<![CDATA[शेयर बाजारों में करोबारी सप्ताह के दूसरे दिन तेजी पर कारोबार होता देखा जा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबारी की शुरुआत ही जबरदस्त तेजी पर की. सेंसेक्स 197 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा और 30519 का आंकड़ा छुआ. वहीं निफ्टी ने 47 अंकों की छलांग लगाते हुए 9493 का स्तर छुआ. सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर सेंसेक्स 108 अंक तेजी के साथ 30430 के स्तर पर देखा जा रहा है जबकि निफ्टी 27 अंक तेजी के साथ 9472 के स्तर पर देखा गया. आईटीसी, टीसीएस, आईसीआईसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय एयरटेल और एचडीएफसी के शेयरों में अच्छा कारोबार होता देखा जा रहा है. स्मॉल कैप सेगमेंट में इंडोसोलर लिमिटेड 14.35 फीसदी तेजी पर देखा गया. फ्यूचर लाइफस्टाइल फैशन्लस, टीजीबी बैंक्वेट्स एंड होटेल, वोल्टैंप ट्रांसफॉर्मर्स और अवंती फीड्स टॉप गैनर्स में देखे जा रहे हैं. मुद्रास्फीति के आंकड़े नीचे आने के बाद सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 30,322 अंक की नई उंचाई पर पहुंच गया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी पीछे नहीं रहा और इसने भी 9,445 अंक पर बंद होकर नया रिकॉर्ड कायम किया था. बाजार ने रैमसनवेयर वायरस के हमले के संभावित असर को भी नजरअंदाज किया. कंपनियों के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से भी बाजार में तेजी आई]]>