Punjab National Bank पंजाब नेशनल बैंक ने माह के प्रथम दिवस पर ही अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है। पंजाब नेशनल बैंक ने दस लाख से कम राशि वाले बचत खातों की जमा दरें घटा कर 2.80 प्रतिशत वार्षिक कर दिया है। वहीं दस लाख रुपये से अधिक राशि वाले बचत खातों पर मिलने वाला ब्याज भी घटा कर 2.85 प्रतिशत कर दिया है। आपके लिए बतादे कि पंजाब नेशनल बैंक के नए और पुराने ग्राहाकों के लिए संशोधित ब्याज दरें आज यानी एक दिसंबर से प्रभावी हो गया है।