भोपाल। भोपाल इंस्टिट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 8 अप्रैल से दो दिवसीय कॉन्फ्रैंस आयोजित की जा रही है। इसका नाम Big Updates-22 है। यह सातवी एनुअल कॉन्फ्रेंस है। पहले दिन कॉन्फैंस गैस्ट्रोकेयर हॉस्पिटल भोपाल में होगी। जबकि दूसरे दिन का कार्यक्रम होटल रेडीसन में रखा गया है। इस बारे गैस्ट्रोकेयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर संजय कुमार का कहना था दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस के पहले दिन लाइव केसेस पर वर्कशॉप होगी। जिसमें इंडोस्कोपी की नई तकनीक से किस प्रकार बिना सर्जरी क्या क्या किया जा सकता है। यह सभी जानकारी देखने को मिलेगी। इस वर्कशाप के दूसरे दिन कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (CME ) पर की जाएगी। इस कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन देश जाने माने CME के लगभग 15 जाने माने फैकल्टी अपने विचार रखेगें।