मध्यप्रदेश बेंचर फाइनेंस लिमिटेड (MPVFL) क्या है और यह किस प्रकार कार्य करता है ? मध्यप्रदेश बेंचर फाइनेंस लिमिटेड (एमपीवीएफएल) की स्थापना मध्यप्रदेश सरकार ने स्टार्टअप को अपने व्यवसाय का संचालन के लिए फंड उपलब्ध कराने के उद्देश्य की है । जिस फंड का नाम एमएसएमई इन्वेस्टमेंट फंड है । इसके लिए एमपीवीएफएल को 100 करोड़ का फंड इकट्ठा करना है। जिसके लिए कुछ फंड सरकार देगी तथा कुछ फंड मार्केट से लेना होगा। जिसे MPVFL इनवेस्ट करेगी। इसके लिए हमारी संस्था स्टार्टअप को 1 से 5 करोड़ रूपए तक की राशि की फंडिग कर सकती है। जिसके कुछ नियम हैं उस नियम के अनुसार ही किसी भी स्टार्टअप को निवेश किया जा सकता है। हमारा उद्देश किसी भी स्टार्टअप को फंड की कमी को दूर करना है। जो कि किसी भी स्टार्टअप की सबसे बड़ी समस्या का हल होता है। आपके द्वारा स्टार्टअप के फंडिग के लिए क्या किसी डिग्री या डिपलोमा की का होना जरुरी है . इस प्रकार किसी भी डिग्री या डिपलोमा की कोई आवश्कता नहीं है बस हम यह देखते हैं कि आपका प्लान किस प्रकार का है। और किस प्रकार क्रियानवित किया जाएगा। उसी आधार पर फंडिंग की जाती है। फंडिंग के लिए किस प्रकार की योग्यता की आवश्कता है ? आपका विजनेस पांच साल से अधिक पुराना न हो साथ ही आपका टार्नआॅवर 25 करोड़ से अधिक न हो। इसके साथ ही मार्केट में कुछ नया होना चाहिए। यदि मार्केट में आपका प्रोडक्ट या सर्विस व टेक्नाॅलजी नवीन होगी तभी वह बिकेगा। इसलिए आवश्कता है कि किसी भी प्लान या आईडिया के साथ मार्केट में नवीना के साथ आना होगा ताभी उसकी सफलता संभव है। इन्ही सभी बातों को हम फंडिंग के समय देखते हैं। मध्यप्रदेश बेंचर फाइनेंस लिमिटेड किस प्रकार के स्टार्टअप को फंडिंग करेगी उसके लिए कोई विशेष केटीगिरी है ? कोई भी विशेष प्रकार की फंडिंग नहीं है फंडिंग से पहले हम सबसे पहले यह देखते हैं कि आपका स्टार्टअप विजनस क्या है आपका विजनस प्लान क्या और आप किस प्रकार कार्य करते हैं। भाविष्य की आपकी योजनाएं क्या-क्या हैं। स्टार्टअप को आप किसी प्रकार की ट्रेंनिंग भी दिलवाते हैं ? हम फंडिंग के बाद स्टार्टअप की निगरानी करते हैं और देखते हैं कि वह किस प्रकार कार्य कर रहा है। यदि स्टार्टअप को फंडिंग के बाद किसी ट्रेनिग की आवश्कता पड़ती है तो फिर हम उसकी भी व्यवस्था करते हैं। लेकिन यह सब फंडिंग के बाद ही संभव है। प्रोफाईल डाॅ. संदीप कड़वे मध्य प्रदेश वेंचर फाइनेंस लिमिटेड (एमपीवीएफएल) के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। डाॅ. कड़बे मिटकाॅन इंटरनेषनल दुबई संयुक्त अरब अमीरात में निदेषक और प्रबंध सलाहकार रह चुके हैं। आप गल्फ नेविगेशन होल्डिंग पीजीएससी पर पूर्व प्रबंध निदेशक पद पर कार्य किया इसके साथ ही आप ने मिटानॉन इंटरनेशनल एफजेई, संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व निदेशक पद पर कार्यरत रहे। इसके साथ ही अंतरिक्ष थीम पार्क इंडिया लिमिटेड में बोर्ड के पूर्व निदेशक रहे। डाॅ. कड़बे INTIQUA इंटरनेशनल के पूर्व निदेशक, रणनीतिकार के रूप में कार्य किया। इसके साथ ही गल्फ बिजनेस मशीन (जीबीएम) में पूर्व ई-स्ट्रेट्सी सलाहकार रहें हैं। डाॅं. कड़वे किर्लोस्कर कंसल्टेंट्स लिमिटेड में सहयोगी के तोर पर कार्य कर चुके हैं। आपने पुणे विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र में अध्ययन किया है। इसके साथ ही पुणे विश्वविद्यालय से ही एमबीए मार्केटिंग की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही आपने इंजीनियरिंग की है।]]>