भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को नव-निर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है। इस समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या में पर्यटकों और हाई-प्रोफाइल मेहमानों का जमावड़ा होने वाला है। उनके स्वागत के लिए पूरी अयोध्या सज गई है। इसी अवसर का लाभ कॉरपोरेट जगत भी उठाने को तैयार हैं। अयोध्या की सड़कों पर आपको इसकी झलक खूब दिखेगी।
उल्लेखनीय है, कि अयोध्या में नव-निर्मित राम मंदिर के आसपास तो ब्रांड की इंट्री नहीं हो पाई है, लेकिन पुराने शहर, पुराने मंदिर, सरयू के तट, सब जगह आपको ब्रांड की झलक दिखगी। देश के शीर्ष ब्रांड इस समारोह का लाभ उठाने के लिए इस मेगा इवेंट लेने के लिए कतार में लग गए हैं। वहां ता कुछ ऐसे भी ब्रांड देखने को मिलेगे, जिनकी हिंदी बेल्ट में अभी कोई खास उपस्थिति नहीं है।
देश विदेश के मेहमान
22 जनवरी को होने वाले समारोह में देश भर से मेहमान आएंगे ही, विदेशों से भी कुछ मेहमान आने वाले हैं। भगवान राम की ससुराल यानी नेपाल से भी उनके भक्त आ रहे हैं। इसलिए कॉरपोरेट जगत को लग रहा है कि वहां अपनी छाप अवश्य छोड़ी जाए।
विज्ञापनदाताओं का समय
एफएमसीजी कंपनी आईटीसी के होर्डिंग वहां जगह जगह नजर आ रहे हैं। आईटीसी के अगरबत्ती बिजनेस के चीफ एक्जीक्यूटिव गौरव तायल का कहना है कि यह ब्रांडिंग के लिए उपयुक्त समय है। यह एक ऐतिहासिक और पवित्र पल है जहां अपनी उपस्थिति को बेहतर तरीके से दर्ज कराया जा सकता है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की सेवा
तायल का कहना है कि इसी बहाने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की सेवा का अवसर भी मिल रहा है। कंपनियां इस समय अयोध्या को सजाने संवारने में तो योगादन कर ही रही हैं, श्रद्धालुओं की सेवा का अवसर भी मिल रहा है। कंपनियां सरयू के तट पर चेंजिंग रूम बना कर सेवा कर रहे हैं।
बढ़-चढ़ कर हिस्सा
इस समय दिवाली-क्रिसमस-न्यू ईयर बीत चुका है। आईपीएल जैसे बड़े इवेंट में अभी तीन महीने की देरी है। ऐसे में कॉरपोट्स को अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह बेहतरीन अवसर है। इसलिए बैंक से लेकर एफएमसीजी कंपनी तक इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
मीडिया में भी शुरू हो गया है अभियान
कॉरपोरेट्स ने इस अवसर पर मीडिया में भी अभियान शुरू कर दिया है। बीते 17 जनवरी से ही स्थानीय अखबारों में आधे-आधे पेज का विज्ञापन आने लगा है। बताया जाता है कि यह कैम्पेन 23 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर टीवी कामर्शियल, डिजिटल कामर्शियल और आउटडोर एडवर्टिजमेंट की लॉन्च किया जा रहा है।