भोपाल। सरकार का डिजिटल इंडिया पर जोर है। ऐसे में बैंक और फाइनेंसियल इंस्टीच्यूशन भी डिजिटल होते जा रहे हैं। याने कि आप ऑनलाइन ही खाता खोल सकते हैं, बैंक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, बैंक एफडी कर सकते हैं। लेकिन डिजिटल होने का कोई प्रोत्साहन नहीं मिल रहा है। लेकिन देश के सबसे बड़े फाइनेंसियल इंस्टीच्यूशन बजाज फाइनेंस ने नए साल के अवसर पर डिजिटल एफडी शुरू करने की घोषणा की है। मतलब कि यदि कोई ग्राहक डिजिटल तरीके से इसमें एफडी करता है तो उसे रेगुलर ब्याज दर के अलावा 25 बेसिस प्वाइंट (o.25%) का प्रोत्साहन भी मिलेगा। इस फैसले को तत्काल प्रभाव से लागू किया जा चुका है।
घोषणा क्या हुई
बजाज फिनसर्व की इकाई बजाज फाइनेंस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने कल ही डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) लॉन्च करने की घोषणा की है। जो ग्राहक इसके ऐप और वेबसाइट के माध्यम से एफडी में इनवेस्टमेंट करेंगे उन्हें डिपॉजिट पर 8.85% तक की विशेष दरें मिलेंगी। किसी भी श्रेणी में सामान्य तौर पर जो भी ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है, उसके मुकाबले डिजिटल एफडी में 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। कंपनी का कहना है कि उसके ऐप और वेबसाइट का सफ़र सरल, सुरक्षित और निर्बाध है जिसमें लगभग तुरंत एफडी बुकिंग की जा सकती है।
कितना मिलेगा ब्याज
बजाज फाइनेंस के एफडी में वरिष्ठ नागरिकों को बजाज फिनसर्व ऐप और वेबसाइट पर बुक की गई एफडी में 42 महीने की अवधि के लिए 8.85% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 60 वर्ष से कम उम्र के जमाकर्ता प्रति वर्ष 8.60 प्रतिशत तक कमा सकते हैं। संशोधित दरें 42 महीने की अवधि के लिए 5 करोड़ रुपये तक की नई जमा और परिपक्व होने वाली जमाराशियों के नवीनीकरण पर लागू होंगी।
बैंक एफडी से ज्यादा दर
देखा जाए तो बैंक एफडी के मुकाबले कारपोरेट एफडी में ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जाता है। हालांकि बैंक के मुकाबले कारपोरट एफडी में रिस्क ज्यादा होता है। लेकिन यदि कारपोरेट एफडी करने से पहले यदि कंपनी की रेटिंग देख ली जाए तो आसानी रहती है। जिस कंपनी की रेटिंग अच्छी है, उसमें हाल के वर्षों के दौरान खूब इनवेस्ट बढ़ रहा है। बजाज फाइनेंस की ही बात करें तो पिछले दो साल में कंपनी की डिपॉजिट में दो गुने की वृद्धि हुई है।
एनबीएफसी
30 सितम्बर, 2023 तक बजाज फाइनेंस 54,821 करोड़ रुपये और 1.4 मिलियन से अधिक डिपॉजिट की डिपॉजिट बुकिंग के साथ देश की सबसे बड़ी जमा लेने वाली एनबीएफसी (NBFC) बनकर उभरी है। बजाज फाइनेंस की फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोग्राम को CRISIL की AAA/स्टेबल और ICRA की AAA (स्टेबल) के साथ उच्चतम स्थिरता रेटिंग प्राप्त है, जो निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक है।