<![CDATA[शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी का रुख है। समाचार लिखे जाने तक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.17 बजे 105.61 अंकों की तेजी के साथ 30,470.86 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 24.70 अंकों की बढ़त के साथ 9,410.85 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.52 अंकों की तेजी के साथ 30,446.77 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.75 अंकों की बढ़त के साथ 9,410.90 पर खुला। नचले स्तर पर निवेशकों की लिवाली निकलने से बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज कारोबार की शुरुआत में 121 अंक ऊंचा रहा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक बार फिर 9,400 अंक के स्तर से ऊपर निकल गया। बाजार सूत्रों के अनुसार मई माह के वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान का समय नजदीक आने से सटोरियों की लिवाली का जोर रहा। इससे बाजार को सहारा मिला और बढ़त का रुख रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआती दौर में 120.54 अंक यानी 0.40 प्रतिशत उच्च्ंचा रहकर 30,485.79 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले कल कारोबार की समाप्ति पर संवेदी सूचकांक 205.72 अंक घट गया था। कल निवेशकों ने बाजार में जमकर मुनाफा वसूली की थी। कारोबार की शुरच्च्आत में आज आटोमोबाइल, पूंजीगत सामान, बिजली, रीयल्टी और धातु वर्ग के शेयर समूहों के सूचकांक में 0.99 प्रतिशत तक बढ़त देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी आज शुरच्च्आती दौर में 22.35 अंक यानी 0.24 प्रतिशत बढ़कर 9,408.50 अंक पर पहुंच गया। कारोबारियों के अनुसार खुदरा निवेशकों और घरेलू संस्थानों की ताजा लिवाली निकलने से बाजार में सुधार का रुख बन गया। इसके साथ ही मई माह के डेरिवेटिव सौदों की निपटान अवधि नजदीक आने से सटोरियों की खरीदारी का जोर रहा। इससे भी बाजार को सुधरने में मदद मिली है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती दौर में 0.48 प्रतिशत ऊंचा रहा जबकि शंघाई का कंपोजिट सूचकांक 0.45 प्रतिशत घट गया। हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक इस दौरान 0.04 प्रतिशत नीचे रहा। अमेरिका का डाउच्च् जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज कल कारोबार की समाप्ति पर 0.21 प्रतिशत ऊंचा रहा। वहीं बीते दिन मंगलवार को 206 अंक लुढ़ककर 30,365.25 अंक पर बंद हुआ। ब्रिटेन में आतंकवादी हमले के बाद वैश्विक स्तर पर उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिससे बाजार में गिरावट आयी। तीस शेयरों वाला सूचकांक 30,553.89 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 30,610.84 से 30,316.92 अंक के दायरे में रहा। अंत में यह 205.72 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,365.25 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 136.18 अंक मजबूत हुआ था]]>