भोपाल। टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनी भारती हेक्साकॉम का आईपीओ निवेशकों के लिए 3 अप्रैल को ओपन होने जा रहा है और इसमें 5 अप्रैल तक पैसे लगाए जा सकेंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 4000 करोड़ से ज्यादा की रकम जुटाएगी।
वित्त वर्ष 2023-24 का आज आखिरी दिन है और कल से नए फाइनेंशियल ईयर FY25 की शुरुआत होने जा रही है। अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसे लगाते हैं, तो फिर अप्रैल महीने का पहला हफ्ता आपके लिए खास रहने वाला है, अगले हफ्ते भारती हेक्साकॉम कंपनी अपना इश्यू (Bharti Hexacom IPO) सव्सक्रिप्शन के लिए ओपन करने जा रही है और इस आईपीओ का साइज 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है। आइए जानते हैं कंपनी के प्राइस बैंड, लॉट साइज समेत अन्य डिटेल्स।।।
3 अप्रैल को होगा ओपन
शेयर बाजार (Share Market) में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए वित्त वर्ष 2023-24 शानदार रहा है और कल से शुरू हो रहा नया वित्त वर्ष भी शुरुआत के साथ ही कमाई के ताबड़तोड़ मौके देता हुआ नजर आ रहा है। April 2024 के पहले हफ्ते में खुलने जा रहे आईपीओ की लिस्ट में पहला नाम भारती हेक्साकॉम का है। Bharti Hexacom IPO 3 अप्रैल को सव्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है।
4275 करोड़ रुपये का IPO
भारती हेक्साकॉम आईपीओ (Bharti Hexacom IPO) 5 अप्रैल तक इन्वेस्टर्स के लिए ओपन रहेगा यानी इस तारीख तक आप इश्यू में पैसे लगा सकेंगे। कंपनी के आईपीओ का साइज 4275 करोड़ रुपये का है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी पांच रुपये की फेसवैल्यू वाले 7 करोड़ 50 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश करेगी। कंपनी ने IPO के लिए शेयरों का प्राइस बैंड भी सेट कर दिया है और ये 542 रुपये से 570 रुपये है।
कम से कम 14,820 रुपये का निवेश कर सकते हैं
अगर आप इस कंपनी में पैसे लगातार इसमें पार्टनर बनना चाहते हैं, तो फिर आईपीओ के तहत कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी। कंपनी ने रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए लॉट साइज (Bharti Hexacom IPO Lot Size) 26 शेयरों का निर्धारित किया है। अब अपर प्राइस बैंड के हिसाब से गणना करें, तो एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
भारती एयरटेल की ये कंपनी
बता दें कि भारती हेक्साकॉम कंपनी की प्रमोटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) है। साल 1995 में स्थापित हुई भारती हेक्साकॉम लिमिटेड टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइड कराती है। कंपनी राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा सहित अन्य राज्यों में अपनी सेवाएं देती है। यह भारती एयरटेल के सब्सिडियरी कंपनी है।