<![CDATA[रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (आर इंफ्रा) के इनवीट फंड को पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक प्राधिकरण (सेबी) की ओर से अंतिम मंजूरी मिल गई है, इसके बाद कंपनी अपने आईपीओ की पेशकश कर पाएगी। ये अपने तरह का तीसरा इनवीट आईपीओ होगा। इससे पिछले महीने आईआरबी इनवीट और स्टरलाइट पावर की ओर से प्रायोजित इंडियाग्रिड इनवीट को लॉन्च किया गया था। आरइंफ्रा ने दी जानकारी आर इंफ्रा की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया, “आर इन्फ्रा को सेबी की ओर से प्रस्तावित आईपीओ के लिए अंतिम अवलोकन पत्र मिल गया है।” इस आईपीओ का प्रस्तावित इश्यू साइज 2,500 करोड़ रुपए होगा। इसमें विकल्प दिया गया है कि इश्यू साइज के मुकाबले 25 फीसद तक अधिक का सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक आर इन्फ्रा का इनवीट आईपीओ जून की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। यहां सात प्रोजक्ट एंटिटी (परियोजना संस्थाएं) हैं जिनको ट्रस्ट के प्रारंभिक पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाने का प्रस्ताव है। इनमें डीएस टोल रोड लिमिटेड, जीएफ टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड, जेआर टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड, एन.के. टोल रोड लिमिटेड, एसयू टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड, टीडी टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड और टीके टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं]]>