भोपाल । भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2024 शानदार साबित हो रहा है। हर रोज मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए शिखर पर पहुंच रहे हैं। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स तूफानी तेजी के साथ नए रिकॉर्ड हाई (Sensex New All Time High) पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने भी नए ऑल टाइम हाई लेवल को छुआ।
Sensex का नया ठिकाना
बुधवार को शेयर मार्केट (Share Market) की फ्लैट शुरुआत हुई। बीएसई का सेंसेक्स 78000 के पार ओपन हुए। इसके बाद शुरुआत कारोबार में इसमें मामूली गिरावट भी आई और ये 77,945.94 के लेवल तक फिसल गया। लेकिन दो घंटे के कारोबार के बाद सुबह 11.50 बजे के आसपास एक बार फिर सेंसेक्स ने जोरदार वापसी की और करीब 500 अंक उछलकर 78,674.25 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ।
रॉकेट बना निफ्टी
Sensex की तरह ही एनएसई का निफ्टी-50 भी धीमी शुरुआत के बाद अचानक से रॉकेट बन गया और मार्केट खुलने के साथ सुबह 9.15 बजे पर इसने 23,723 के लेवल पर ट्रेडिंग शुरू की और खबर लिखे जाने तक 147.50 अंक की छलांग लगाते हुए 23,868.80 का नया शिखर छू लिया। इन दोनों इंडेक्स के साथ ही बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है और ये 331.35 अंक की तेजी लेते हुए 52,37.40 के लेवल पर कारोबार किया।
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार ने इतिहास रचा था और BSE Sensex पहली बार 78,000 के आंकड़े के पार निकला था। मार्केट क्लोज होने पर 78,053.52 के लेवल पर बंद हुआ था। दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे बाजार में अंतिम कारोबारी घंटे में अचानक जोरदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स के कदम से कदम मिलाते हुए NSE Nifty भी मंगलवार को 23,577.10 के स्तर पर ओपन होने के बाद 23,721.30 के लेवल पर क्लोज हुआ था।