सभी अपने जीवन में बचत और निवेश करते हैं। पर सबका तरीका भिन्न–भिन्न् होता है। कोई बहुत अधिक रिस्क के साथ निवेश करता है तो कोई सीमित रिस्क के साथ निवेश में अपना भाग्य परखता है । हम एक ऐसे फंड के बारे में बता कर रहे हैं, जिसमें सीमित रिस्क के साथ भी अच्छी कमाई है।
भोपाल। हर कोई चाहता है कि उनके बचत या निवेश पर बढ़िया रिटर्न मिले। लेकिन वह रिस्क कम से कम लेना चाहते हैं। ऐसे निवेशकों के लिए ही म्यूचुअल फंड में एसेट अलोकेटर फंड आता है। इसमें स्टॉक्स के साथ-साथ बाण्ड और सोने में भी निवेश किया जाता है। इसलिए इक्विटी के मुकाबले रिस्क कम हो जाता है। आज हम एक ऐसे ही म्यूचुअल फंड की चर्चा कर रहे हैं, जिसने बीते 21 वर्ष के दौरान 12.30 प्रतिशत का चक्रवृद्धि ब्याज की दर स रिटर्न दिया है। यह है आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट अलोकेटर फंड।
एक लाख को बनाया 11 लाख से भी अधिक
इस फंड में यदि किसी व्यक्ति ने साल 2003 में एक लाख रुपये के निवेश किया होगा तो आज की दिन में उनकी राशि 11.13 लाख रुपये बन गई होगी। यानी उन्हें वार्षिक 12.39 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज की दर से रिटर्न मिला है। इस फंड ने एक वर्ष में 10 हजार रुपये को 14,819 रुपये बना दिया है। पांच वर्ष में यह रकम 19,971 रुपये हो गई है।