<![CDATA[एन.एस.ई. ने अपनी वैश्विक एक्सचेंज एन.एस.ई. आई.एफ.एस.सी. की शुरूआत कर दी है । गांधीनगर: बी.एस.ई. (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की ओर से देश के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आई.एफ.एस.सी.) के तौर पर स्थापित गिफ्ट सिटी में गत जनवरी माह में शुरू की गई पहली भारतीय अंतर्राष्ट्रीय एक्सचेंज ‘इंडिया इंटरनैशनल एक्सचेंज’ के करीब 5 माह बाद आज देश की अग्रणी एक्सचेंज एन.एस.ई. ने भी इसमें अपनी वैश्विक एक्सचेंज एन.एस.ई. आई.एफ.एस.सी. की शुरूआत की।सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी तथा एन.एस.ई. के चेयरमैन अशोक चावला और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, सह-वित्त मंत्री नीतिन पटेल की मौजूदगी में शुरू की गई इस एक्सचेंज के साथ ही एन.एस.ई. के एक समाशोधन केंद्र यानी क्लीयरिंग सैंटर एन.एस.ई. आई.एफ.एस.सी. क्लीयरिंग कार्पोरेशन की भी शुरूआत की गई। 16 घंटे होगा कारोबार एन.एस.ई. के चेयरमैन अशोक चावला ने बताया कि शुरूआत में इसमें 16 घंटे कारोबार होगा। इसमें वैश्विक निवेशकों और बाजार भागीदारों को निफ्टी सूचकांक के व्युत्पन्न यानी डैरिवेटिव्स, इंडियन स्टॉक कमोडिटी तथा मौद्रिक उत्पादों में कारेाबार का अवसर मिलेगा। शुरूआत में इसमें स्टॉक डैरिवेटिव्स के तौर पर फ्यूचर्स और ऑप्शन्स में 10 भारतीय स्टॉक-मारुति, स्टेट बैंक, टाटा मोटर्स, टी.सी.एस., रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एच. डी. एफ. सी. बैंक, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, इन्फोसिस और लार्सन एंड टुब्रो (एल. एंड टी.) को शामिल किया गया है]]>