<![CDATA[एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 13 अंक गिरकर 31143 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी में भी शुरुआती मिनटों में 10 अंक की गिरावट देखने को मिली। दरअसल, एशियाई बाजारों में आई गिरावट के पीछे मुख्य वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया जाना है। गौरतलब है कि वाशिंगटन में चली फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के बाद बुधवार को ब्याज दरों में चौथाई फीसद का इजाफा किया गया है, जिसके असर से आज तमाम एशियाई बाजारों में बिकवाली हावी है। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत से पहले एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब आधा फीसद की गिरावट के साथ 19797 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन के बाजार में शंघाई एकदम सपाट 3130 के स्तर पर और हैंगसैंग करीब 1 फीसद नीचे 25624 के स्तर पर है। वहीं कोरियाई इंडेक्स कोस्पी बी 14 अंक नीचे 2357 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद मिलेजुले बंद हुए। डॉओ जोंस जहां 46 अंक चढ़कर 21374 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 0.40 फीसद नीचे 6194 के स्तर पर और एसएंडपी 500 एक दम सपाट 2437 के स्तर पर बंद हुए]]>