<![CDATA[दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23 अंक बढ़कर 30857 के स्तर पर और निफ्टी 13 अंक चढ़कर 9504 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में आधे फीसद और स्मॉलकैप में एक फीसद से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। मेटल शेयर्स चमके सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, ऑटो, आईटी और फार्मा सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। एक्सिस बैंक टॉप गेनर दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 25 हरे निशान में और 26 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और सिप्ला के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टाटा मोटर डीवीआर, कोटक बैंक, एसबीआईएन, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयर्स में देखने को मिली है। वैश्विक बाजार में मजबूती अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.54 फीसद की बढ़त के साथ 20239 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.32 फीसद की बढ़त के साथ 3183 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.85 फीसद की बढ़त के साथ 25902 के स्तर और कोरिया का कोस्पी 0.68 फीसद की तेजी के साथ 2398 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.68 फीसद की तेजी के साथ 21454 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.88 फीसद की बढ़त के साथ 2440 के स्तर पर और नैस्डैक 1.43 फीसद की तेजी के साथ 6234 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। मेटल शेयर्स में खरीदारी सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा सेक्टर को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.79 फीसद), ऑटो (0.59 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.67 फीसद), एफएमसीजी (0.41 फीसद), आईटी (0.08 फीसद) और रियल्टी (0.99 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है। भारती एयरटेल टॉप गेनर दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 42 हरे निशान में और 9 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, वेदांता लिमिडेट, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और हिंडाल्को के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट एनटीपीसी, विप्रो, एचसीएल टेक, सनफार्मा और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर्स में देखने को मिल रही है।]]>