<![CDATA[तकनीकी खराबी के बाद बंद हुए नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सोमवार दोपहर में कारोबारी कामकाज फिर से शुरु हो गया। इससे पहले सुबह में स्टॉक एक्सचेंज पर तकनीकी खामी की वजह से कारोबारी गतिविधियां प्रभावित हुई थीं। इस संबंध मे एनएसई के एक प्रवक्ता का कहना है कि उसके प्लेटफॉर्म पर कारोबार फिर शुरू हो गया था और अब कोई परेशानी नहीं आ रही है। वहीं इस मामले पर वित्त मंत्रालय ने बाजार नियामक सेबी से रिपोर्ट मांगी है। निवेशकों को सुबह एनएसई पर कारोबार के दौरान तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ा था। इससे वायदा-विकल्प श्रेणी में कारोबार ठप रहा और शेयर कीमतों का रुझान भी पता नहीं चल सका। सुबह साढ़े दस बजे के दौरान एनएसई ने एक बयान में कहा था, 'नकदी बाजार में तकनीकी गड़बड़ी के चलते नकद और वायदा-विकल्प श्रेणी में एनएसई पर कारोबार ठप हो गया है।' बयान में कहा गया था कि एनएसई की टेक्निकल टीम ममामले को देख रही है और जल्द ही शेयर बाजार फिर खोला जाएगा। उसके थोड़ी देर बाद एनएसई के बिजनस डिवेलपमेंट चीफ रवि वाराणसी ने कहा कि नकदी और वायदा-विकल्प कारोबार सवा ग्यारह बजे से फिर शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इसके बाद तकनीकी परेशानी बनी रही और आखिरकार एनएसई पर कारोबार को फिर से साढ़े बारह बजे शुरू कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि सेबी एनएसई में हुई इस गड़बड़ी पर करीब से नजर रखे हुए है और इस तरह की समस्या मंत्रालय के लिए एक चिंता का विषय है। उसे उम्मीद है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में दोबारा नहीं होंगी। सूत्र ने बताया कि मंत्रालय ने इस संबंध में सेबी से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि हमें रिपोर्ट मिलने का इंतजार करना चाहिए। एनएसई इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट सेबी को भेजेगा और सेबी के माध्यम से यह रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को भेजी जाएगी।]]>