<![CDATA[देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09.29 बजे 88.70 अंकों की बढ़त के साथ 31,799.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 29.15 अंकों की मजबूती के साथ 9,856.30 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 171.81 अंकों की मजबूती के साथ 31882.80 पर, जबकि नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.8 अंकों की बढ़त के साथ 9,855.95 पर खुला। खबर लिखे जाते वक्त सेंसेक्स 129.83 अंकों की बढ़त के साथ 31,840 और निफ्टी 37.90 अंकों की बढ़त के साथ 9,865 पर कारोबार कर रहा था।]]>