<![CDATA[कारोबारी हफ्ते का पहले दिन शेयर बाज़ार में तेज़ी का रुख दिख रहा है। सुबह सेंसेक्स 73 अंक की तेज़ी के साथ 32,100.22 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 21.55 अंकों की बढ़त के साथ 9,936.80 के स्तर पर खुला। ग्लोबल शेयर बाज़ारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाज़ार में तेज़ी से खरीददारों का मनोबल मज़बूत बने रहने की उम्मीद है। छोटे-मझौले शेयरों में बढ़िया खरीददारी से इसकी और प्रबल संभावना दिखाई दे रही है। निफ्टी स्मॉलकैप करीब आधा फीसदी की तेज़ी के साथ तो मिडकैप 100 इंडेक्स भी मामूली बढ़त 0.10 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार करता दिख रहा है। वहीं बीएसई स्मॉल कैप आधा फीसदी ऊपर तो मिडकैप 0.20 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार करता दिख रहा है]]>