<![CDATA[ बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में मजबूती का रुख नजर आया और खबर लिखे जाने के दौरान सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत के साथ 14.12 अंक बढ़कर 32,242.39 पर आ गया। दूसरी ओर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.13 प्रतिशत यानी 13.15 अंक उठकर 9,977.70 पर पहुंच गया। मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 17.60 अंक की गिरावट आई थी और यह 0.05 प्रतिशत गिरकर 32,228.27 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में भी कल के कारोबार में गिरावट आई थी और यह 1.85 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 9,964.55 पर बंद हुआ। Keyword: BSE, Bombay Stock Exchange Ltd., NSE, National Stock Exchange of Indi]]>