एसबीआई कार्ड आईपीओ एंकर इंवेस्टर्स से जुटाए 2769 करोड़ रूपये
9,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य
इन 74 एंकर इंवेस्टर्स में 12 म्युचुअल फंड कंपनियां हैं। इन्हें 2,768.55 करोड़ रुपये मूल्य के 3,66,69,589 शेयर आवंटित किये गए हैं। SBI Card IPO को दो से पांच मार्च के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी ने प्रति शेयर 750-755 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। एसबीआई कार्ड्स का लक्ष्य इस आइपीओ के जरिए 9,000 करोड़ रुपये जुटाना है।
]]>