एसबीआई कार्ड आईपीओ एंकर इंवेस्‍टर्स से जुटाए 2769 करोड़ रूपये

5
एसबीआई कार्ड ने बहु-प्रतीक्षित IPO से पहले 74 एंकर इंवेस्टर्स से 2,769 करोड़ रुपये जुटाए हैं। SBI Cards IPO दो मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। एंकर इंवेस्टर्स उन संस्थागत निवेशकों को कहा जाता है, जिन्हें इनिशियल पब्लिक ऑफर खुलने से पहले शेयरों की पेशकश की जाती है। सिंगापुर सरकार, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, HDFC Mutual Fund, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल और Birla Mutual Fund एंकर इंवेस्टर्स में शामिल हैं। शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक 755 रुपये प्रति शेयर की दर से इन निवेशकों को शेयर आवंटित किए गए हैं। 

9,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने का लक्ष्य

इन 74 एंकर इंवेस्टर्स में 12 म्युचुअल फंड कंपनियां हैं। इन्हें 2,768.55 करोड़ रुपये मूल्य के 3,66,69,589 शेयर आवंटित किये गए हैं। SBI Card IPO को दो से पांच मार्च के बीच सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी ने प्रति शेयर 750-755 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। एसबीआई कार्ड्स का लक्ष्य इस आइपीओ के जरिए 9,000 करोड़ रुपये जुटाना है। 

]]>
Leave A Reply

Your email address will not be published.