कोरोना के इलाज का पूरा खर्चा देना होगा,बीमा कंपनी को

5
कोरोना वायरस के कारण लोगों में कई प्रकार के असंकाएं हैं। भारत में पिछले तीन दिनों के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के 29 मामले सामने आ चुके हैं। लोगों में इसके इलाज को लेकर चिंता देखने को मिल रही है। इसी बीच अब इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (IRDA) ने बीमा कंपनियों के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। इरडा ने सभी बीमा कंपनियों से ऐसी पॉलिसी बनाने को कहा है। जिनमें कोरोना वायरस के इलाज का खर्च भी कवर हो। अगर ऐसा होता है तो भारत पहला ऐसा देश होगा, जहां पर कोरोना को बीमा कवर में शामिल किया जाएगा। बता दें कोरोना वायरस से अब तक दुनियाभर में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 90 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित बताए जा रहे हैं।इरडा की ओर से सुर्कलर जारी करते हुए कहा गया है कि स्वास्थ्य बीमा की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य से बीमा कंपनियों को सुझाव दिया गया है वह ऐसी पॉलिसी तैयार करें जिसमें कोरोना वायरस से प्रभावित मरीजों का भी इलाज किया जा सके। पॉलिसी को इस तरह से तैयार करना है, जिससे कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के इलाज का पूरा खर्च उठाया जा सके। इरडा ने बीमा कंपनियों से कहा है कि वह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 से संबंधित मामलों का तेजी से निपटारा किया जाए।

]]>
Leave A Reply

Your email address will not be published.