ग्‍लोबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट – डिजटिल कैपटिल को लेकर होगी देशों के बीच प्रतिस्‍पर्धा : मुकेश अंबानी

3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  पर पांच दिवसीए ग्लोबल वर्चुअल समिट (Global AI Summit RAISE 2020) का उद्घाटन किया। ‘रिस्पॉन्सिबल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर सोशल एंपावरमेंट’ या RAISE 2020 का आयोजन इंडस्‍ट्रीज और एजुकेशन सेक्‍टर की पार्टनशिप में किया जा रहा है। इस समिट का मकसद स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में परिवर्तन करना है। इस समिट में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना था कि पहले सभी देश फिजिकल कैपिटल, फाइनेंशियल कैपिटल, ह्यूमन कैपिटल और इंटेलेक्‍चुअल कैपिटल के स्‍तर पर प्रतिस्‍पर्धा कर रहे थे। अब देशों के बीच डिजिटल कैपिटल को लेकर प्रतिस्‍पर्धा होगी। इस समय भारत के पास ऐसे सभी साधन उपलब्‍ध हैं, जिनकी मदद से हम आर्टिफिशियल सेक्‍टर में वर्ल्‍ड लीडर बन कर उभर सकते हैं।

डाटा, कच्‍चा माल होता ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए

मुकेश अंबानी का कहना था कि ग्लोबल समिट पीएम मोदी के विजन का उदाहरण है।  डाटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए कच्चा माल होता है। यह राष्‍ट्र की अहम संपत्ति होती है।  यह सही समय है और हमारे पास सभी साधन तैयार हैं, जिनसे भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्‍टर में वर्ल्ड लीडर की तरह काम कर सकता है । भारत के युवा, इंडस्ट्री और पूरा देश उस एजेंडा को लागू करने के लिए तैयार है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा दे। देश हर उस एजेंडा को लागू करने को तैयार है जो देश को मजबूत और नया भारत बनाने के लिए काम करे।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.