निफ्‍टी ने नया हाई बनाया, नए साल में इन नौ शेयर की बंपर रिटर्न देने की संभावना

2

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। बुधवार को निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया जबकि सेंसेक्स भी नए रेकॉर्ड बनाने की ओर अग्रसर है। विदेशी निवेशक क्रिसमस और नए साल की छुट्टियां मनाने में व्यस्त हैं लेकिन घरेलू निवेशक खरीदारी कर रहें हैं।

भोपाल। शेयर मार्केट की बात की जाए तो बैंक, ऑटो और मेटल स्टॉक में तेजी से बुधवार को निफ्टी 21,602 अंक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया जबकि सेंसेक्स भी रेकॉर्ड बनाने जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि एक साल बाद यानी दिसंबर 2024 में निफ्टी 23,000 अंक तक पहुंच सकता है। एक्‍सेस ब्रोकरेज फर्म ने नए कैलेंडर ईयर में नौ ऐसे शेयरों को पिक किया है जिनका निवेशकों को बंपर रिटर्न देने की संभावना हैं। इनमें पीएसयू बैंक, एनबीएफसी, आईटी सर्विसेज और कंजम्पशन सेक्टर के शेयर शामिल हैं।

इनमें पिट्टी इंजीनियरिंग, संसेरा इंजीनियरिंग, आर्चियन केमिकल्स, अंबर एंटरप्राइजेज, जेके लक्ष्मी सीमेंट, एसबीआई, मणप्पुरम फाइनेंस, साइएंट और वेस्टलाइफ और फूडवर्ल्ड शामिल है। एक्सिस का कहना है कि इंडियन कॉरपोरेट्स के फंडामेंटल्स में सुधार हुआ है। साथ ही मुनाफा भी सुधरा है। कई साल तक सुस्त रहने के बाद ब्रॉडर मार्केट में आरओई में भी सुधार दिख रहा है। कंपनियों की बैलेंस शीट में मजबूती आई है और बैंकिंग सिस्टम की हेल्थ में सुधार सोने पर सुहागा है। फाइनेंशियल ईयर 2023 से 2026 के बीच निफ्टी में शामिल कंपनियों की कमाई सालाना 14 परसेंट की रफ्तार से बढ़ने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.