पहली बार Sensex 42 हजार के पार, निफ्टी भी गुलजार

16

भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत आज बढ़त के साथ हुई। अमेरिका और चीन ट्रेड डील (America-China Deal) के पहले चरण पर दस्तखत हो गए हैं। जिसके कारण भारतीय शेयर बाजार में रौनक आ गई हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (सेनसेक्‍स) 32.98 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद 41,905.71 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.70 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के बाद 12,353 के स्तर पर खुला।

दूसरे चरण पर फैसला बातचीत के बाद

दोनों देशों के बीच दूसरे चरण की डील पर बातचीत शुरू हो गई है। दूसरे फेज की सहमति के बाद सारा टैरिफ वापस हटेगा। दोनों दोशों के बीच IPR मामले पर भी सहमति बनी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने साफ कर दिया है की दूसरे चरण की डील के बाद ही चीन से टैरिफ हटेंगे। उन्होंने कहा है कि चीन पर लगे टैरिफ अभी नहीं हटाए जाएंगे। चीन पर आगे भी दबाव बना रहे, इसलिए फिलहाल टैरिफ नहीं हटाए गए हैं। दूसरे चरण की डील के बाद टैरिफ हटा दिए जाएंगे।

दिग्गज शेयरों हालात

दिग्गज शेयरों में यस बैंक, गेल, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, जी लिमिटेड, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एसबीआई के शेयर हरे निशान पर खुले।  वहीं, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन, टाटा मोटर्स, एम एंड एम और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर खुले।

]]>
Leave A Reply

Your email address will not be published.