शेयर मार्केट में और बढ़ी तेजी, सेंसेक्स रिकॉर्ड 71000 के पार , निफ्टी भी 21300 के ऊपर, पहली बार

3

 बार भोपाल।  हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन में शेयर मार्केट रिकॉर्ड तेजी जारी है। BSE सेंसेक्स 500 अंकों की उछला के साथ 71000 के पार पहुंच गया है। निफ्टी भी रिकॉर्ड 21300 के पार कारोबार कर रहा है। बाजार की चौतरफा खरीदारी में IT और मेटल सेक्टर सबसे आगे हैं, दोनों इंडेक्स 2-2% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहे। निफ्टी में HCL Tech और  इंफोसिस में 3% तक की मजबूती है, जोकि टॉप गेनर हैं। जबकि HDFC Life टॉप लूजर है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 929 अंकों की उछाल के साथ 70,514 पर बंद हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.