शेयर मार्केट लगातार बढ़त के साथ बंद हुआ, टीसीएस , इन्‍फोसिस सहित प्रमुख कंपनियों का भाव बढ़ा

15

भारतीय शेयर मार्केट सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच लगातार छठे सत्र में बढ़ौतरी के साथ बंद हुआ है। बाजार के अंमिम घंटों में मुनाफावसूली के बावजूद बीएससी सेंसेक्‍स गुरुवार को 303.72 अंक यानी 0.76 फीसद की तेजी के साथ 40,182.67 अंक के स्तर पर बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 95.75 अंक यानी 0.82 फीसद चढ़कर 11,834.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इससे पिछले सत्र में Sensex 39,878.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। गुरुवार को Sensex बढ़त के साथ 40,204.32 अंक के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान Sensex एक समय पर 40,468.88 अंक के स्तर तक पहुच गया था। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.