स्‍टार्टअप व महिला उद्यमियों को मानक ब्‍यूरों लाइसेंस के लिए 50 प्रतिशत की छूट

6

सरकार की ओर से लघु उद्योगों, स्टार्ट-अप और महिला उद्यमियों के लिए नया भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) लाइसेंस और प्रमाणन का वार्षिक नवीनीकरण शुल्क 50 फीसद घटा दिया गया है। सरकार का इस बारे में कहना है कि बीआइएस की सेवा अब मुफ्त में उपलब्ध होगी और इसे ई-बीआइएस के पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है। बीआइएस गुणवत्ता निर्धारण के लिए सरकारी संस्थान है।

उल्‍लेखनीय है कि ब्यूरो मानक निशान के साथ लाइसेंस जारी करता है। इससे किसी उत्पाद की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग करने वाली इकाइयों की पहचान में सहायता मिलती है। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल का ट्विटर के माध्यम से कहना था कि सरकार ने स्टार्ट-अप, सूक्ष्म उद्योगों और महिला उद्यमियों के लिए नए बीआइएस प्रमाणन पर 50 फीसद की छूट दी है। मौजूदा लाइेंससधारकों को 10 फीसद की अतिरिक्त छूट दी गई है। इससे ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को गति मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.