रिलायंस रीटेल में जनरल अटलांटिक करेगी 3675 करोड़ रुपये का निवेश

7

रिटेल कंपनी रिलायंस वेंचर्स लिमिटिड (RRVL) में एक और बड़ा निवेश होने जा रहा है। प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक रिलायंस रिटेल में 3,675 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके बाद कंपनी की रिलायंस रिटेल में 0.84% हिस्सेदारी हो जाएगी। इस डील के लिए रिलायंस रीटेल की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है। उल्‍लेखनीय है कि रिलायंस रिटेल जियो मार्ट के साथ अपने प्रोडक्ट्स ऑन लाइन बेच रही है। ई-कॉमर्स कंपनी जियो मार्ट ग्रोसरी की सप्लाई करती है। रिलायंस रिटेल की देशभर में 12 हजार फिजिकल आउटलेट्स बनाने की योजना है।

भारतीय रिटेल को बदलने के लिए काम कर रहें

इस डील को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी का कहना है, कि ”हमें जनरल अटलांटिक के साथ अपने रिलेशन को आगे बढ़ाने की बहुत खुशी है । हम व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को समान रूप से सशक्त बनाने और भारतीय रिटेल को बदलने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.