: नोटबंदी के बाद जहां लोग छुट्टे पैसों की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही बाजार में 100 रपये का नया नोट जारी करेगा। इसमंे पहचान के फीचर्स कुछ बड़े होंगे । रिजर्व बैंक ने बयान मंे कहा कि केंद्रीय बैंक महात्मा गांधी श्रृंखला-2005 मंे 100 रपये का नया नोट जारी करेगा। इसमें दोनांे नंबरिंग पैनल में कोई इनसेट शब्द नहीं होगा । वर्ष 2016 की छपाई वाले नए नोट पहले से प्रचलन में 100 रपये के नोट की डिजाइन वाले ही होेंगे। इसमें अंक छोटे से बड़े होते जाएंगे। इसमंे पहचान का चिन्ह् बड़ा होगा। साथ ही दृष्टिबाधित लोगों के लिए पहचान हेतु किनारे पर उभार वाली लाइनें भी होंगी। रिजर्व बैंक ने कहा कि उसने पहले से ही छोटे से बड़े होते अंकांे वाला 100 का करंेसी नोट जारी कर दिया है। लेकिन इसमें ब्लीड लाइन और बड़ा पहचान चिन्ह् नहीं है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि ये बैंक नोट भी चलन में बने रहेंगे। केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि पूर्व में जारी किए गए सभी 100 के करंेसी नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। इससे पहले पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ने कहा था कि वह 20 और 50 रपये के भी नए नोट जारी करेगी]]>
Typi non habent claritatem insitam; est usus legentis in iis qui facit eorum claritatem. Investigationes monstraverunt lectores legere me lius quod ii legunt saepius. Claritas est etiam processus dynamicus