दीपावली त्योहार पर धनतेरस के समय सोना क्रय करना शुभ माना जाता है। इस अवसर पर मोदी सरकार सस्ती दर पर सोना लेने का अवसर प्रदान कर रही है। अगर आप गोल्ड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की आठवीं सीरीज 9 नवंबर से प्रारंभ हो रही है। इस स्कीम में 13 नवंबर तक निवेश किया जा सकेगा।
सरकार इसके माध्यम से ग्राहकों को को बाजार से 900 रुपये सस्ता सोना क्रय करने का अवसर दे रही है। इस स्कीम के तहत गोल्ड की कीमत 51770 रुपये प्रति 10 ग्राम तय की है। यानी कि एक ग्राम सोने का मूल्य 5,177 रुपये रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि इस स्कीम के माध्यम से सरकार के द्वारा गोल्ड फिजिकल नहीं बल्कि बांड के रूप में बेचा जाता है। गोल्ड बांड लेने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इस पर 2.5 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दर भी जुड़ता रहता है। सरकार का इस स्कीम को चलाए जाने का मुख्य उद्देश्य गोल्ड की फिजिकल मांग को कम करना है। इससे हमारे देश के सोने के आयात को कम किया जा सके।