भोपाल। यदि आप आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं और पिछले वर्ष किसी भी आईपीओ में पैसा नहीं लगा पाए हैं तो निराश न हों। इस वर्ष कई दिग्गज कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आने वाली हैं। इनमें निवेश करके आप बंपर कमाई कर सकते हैं। पिछला वर्ष यानी 2023 भी बाजार के लिए शानदार रहा है। कई कंपनियों के आईपीओ पिछले वर्ष बाजार में लॉन्च हुए हैं। पिछले वर्ष मेनबोर्ड के 57 आईपीओ बाजार में आए हैं। यह एक वर्ष में सबसे अधिक आईपीओ का चौथा बड़ा आंकड़ा है। मेनबोर्ड के आईपीओ ने मिलकर पूरे वर्ष के दौरान बाजार से करीब 50 हजार करोड़ रुपये जुटाने में कामयाबी हासिल की। एसएमई प्लेटफॉर्म में तो मेनबोर्ड से कई गुना व्यस्तता रही। पूरे वर्ष के दौरान एसएमई प्लेटफॉर्म पर करीब 180 आईपीओ लॉन्च हुए हैं। इनमें से कई आईपीओ में निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ। वहीं कुछ में नुकसान भी उठाना पड़ा।
इन कंपनियों के आईपीओ आएंगे
इस वर्ष कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आने वाली हैं। इनमें Awfis Space Solutions Ltd, ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी यूनिकॉमर्स, एडुटेक कंपनी बायजुज की सब्सिडियरी आकाश, फिनटेक कंपनी फोनपे, हॉस्पिटलिटी स्टार्टअप ओयो, मेडटेक कंपनी फार्म ईजी, फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी, फिनटेक सेक्टर की पेयू इंडिया और मोबिक्विक का आईपीओ आ सकता है। इन कंपनियों ने आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा कराए हैं। मंजूरी मिलते ही आ सकते हैं आईपीओ।
ओला इलेक्ट्रिक ला रही आईपीओ
वर्ष 2024 में ओला इलेक्ट्रिक अपना आईपीओ ला सकती है। ईवी कंपनी ने बीते दिनों सेबी के पास आईपीओ ड्राफ्ट जमा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईपीओ से 700 से 800 मिलियन डॉलर तक जुटाने की तैयारी कर रही है। वहीं ओम्नीचैनल रिटेलर फर्स्ट क्राई भी अपना आईपीओ इस वर्ष लेकर आने वाली है। कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल किया है। कंपनी आईपीओ से 600 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी में है। जिसके लिए वह आईपीओ लाने जा रही है।