टाटा ले सकता है, बिग बास्‍केट में हिस्‍सेदारी

12

भारत के सबसे बड़े व्‍यवसाहिक घाराने टाटा ग्रुप ने देश में तेजी से बढ़ते रीटेल कारोबार में अपनी पहुच बढ़ाने के लिए टाटा ग्रुप की ऑनलाइन ग्रॉसरी यूनिकॉर्न बिग बास्केट  से बातचीत चल रही है। एक सूत्र के अनुसार इस माह के अंत तक दोनों कंपनियों के बीच डील फाइनल हो सकती है। माना जा रहा है कि टाटा ग्रुप बिग बास्केट में 20 फीसदी हिस्सेदारी और उसके बोर्ड में दो सीट मांग सकता है।

नए निवेशकों की खोज

नए निवेशकों की खोज में बिग बास्केट की कई नए निवेशकों से बातचीत चल रही है। इनमें सिंगापुर सरकार की Temasek, अमेरिका की जेनरेशन पार्टनर्स, फिडेलिटी और टायबर्न कैपिटल शामिल है। बिग बास्‍केट कंपनी इस राउंड में 35 से 40 करोड़ डॉलर की राशि जुटाना चाहती है इससे बिग बास्‍केट का वैल्यूएशन 33 फीसदी बढ़कर करीब 2 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान है। बिग बास्केट के साथ डील से टाटा को डिजिटल प्रजेंस बढ़ाने में मदद मिलेगी। वह ऐमजॉन और मुकेश अंबानी के जियो मार्ट की तेजी से बढ़ते रीटेल कारोबार को टक्कर देने की स्थिति में पहुंच जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.