डिजि‍टल पेमेंट को और सरल बनने के लिए एसबीआई और एनपीसीआई प्रारंभ करने जा रही RuPay SoftPoS

4

देश में डिजिटल पैमेंट को और अधिक सरल बनने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक की

सब्‍सिडियरी एसबीआई पेमेंट्स और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) ने आपस में हाथ मिलाया है और रूपे सॉफ्टपीओएस लॉन्‍च करने जा रहे हैं। ‍

दुकानदारों का लाभ

रूपे सॉफ्टपीओएस के माध्‍यम से दुकानदार अपने स्मार्टफोन से 5 हजार रुपये तक का कॉन्टैक्टलेस लेनदेन सुविधा पूर्ण तरीके से कर सकेंगे। इससे लाखों दुकानदारों को लाभ मिलेगा। दुकानदार कॉन्टैक्टलेस अपने स्मार्टफोन पर ‘टैप एंड पे’ व्यवस्था के माध्‍यम से पैमेंट स्वीकार कर पाएंगे।

पेमेंट टर्मिनल बनेगा फोन

एसबीआई और एनपीसीआई ने शुक्रवार को संयुक्त बयान में कहा कि इस समाधान में नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) आधारित स्मार्टफोन को रिटेलरों के लिए अपने मर्चेंट पॉइंट ऑफ सेल (Point of Sale) टर्मिनलों में बदलने की क्षमता है। इसका मतलब अब फोन पेमेंट टर्मिनल की तरह कार्य भी कर सकेगा।

YONO Merchant App

वहीं, एसबीआई पेमेंट्स कारोबारियों को कम लागत वाली डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के लिए योनो मर्चेंट ऐप (YONO Merchant App) पेश करने वाली है। योनो मर्चेंट ऐप एक सॉफ्ट पीओएस सॉल्यूशन के रूप में कार्य करेगा। इसके लिए एसबीआई पेमेंट्स ने ग्लोबल पेमेंट टेक्नोलॉजी दिग्गज वीजा के साथ पार्टनरशिप भी की है। इस बारे में एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा का कहना था,कि  ”एसबीआई पेमेंट्स द्वारा योनो मर्चेंट ऐप के लॉन्च की घोषणा करने में बहुत खुशी हो रही है। बैंक ने तीन साल पहले योनो प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था। योनो के 35.8 मिलियन पंजीकृत यूजर्स हैं। योनो मर्चेंट इस प्लेटफॉर्म का एक विस्तार है। जिससे ग्राहकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्‍त होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.