100 रुपये के वार्निश नोट लाएगा आरबीआई, जिनकी उम्र होगी लंबी

40
जल्द ही आपको वार्निश सौ रुपये के नोट देखने को मिलेगे। इन नोटों की खासियत यह होगी कि ये जल्दी गंदे नहीं होंगे और आसानी से फटेंगे भी नहीं। अर्थात इन नोटो की आयु काफी लंबी होगी। आरबीआई ने सौ रुपये का यह खास नोट जारी करने की घोषणा की है। रिजर्ब बैंक का अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहना है कि वह जल्द ही सौ रुपये के वार्निश नोट जारी करेगी। पहले इन नोटों को ट्रायल के लिए जारी किया जाएगा।

वार्निश नोटों पर एक विशेष परत चढ़ी होती है, जिससे ये जल्दी नहीं फटते और आसानी से गंदे नहीं होते हैं। दुनिया के कई देशों में वार्निश नोटों का प्रयोग हो रहा है। RBI वार्निश नोटों की शुरुआत पहले 100 रुपये के नोट से करेगी। इसके बाद अन्‍य नोटों पर को भी वार्निश किया जाएगा।

वार्निश नोटों का प्रयोग कर मौजूदा नोटों के जल्दी गंदे होने और कट-फट जाने की समस्या से निपटा जा सकेगा। गौरतलब है कि भारतीय रज़र्व बैंक को हर साल अरबों रुपये के कटे-फटे और गंदे नोट रिप्लेस करने पड़ते हैं। नोटों के इस रिप्लेसमेंट में आरबीआई को भारी खर्चा करना होता है, लेकिन वार्निश नोट के आने के बाद यह खर्चा काफी हद तक कम हो जाएगा। जिससे आरबीआई के खर्चों में कमी आएगी।

]]>
Leave A Reply

Your email address will not be published.