1600 करोड़ में मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस में 29 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदेगा एक्सिस बैंक

4
एक रिपोर्ट में अनुसार एक्सिस बैंक, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मैक्‍स लाईफ में हिस्सा खरीदने को एक्सिस बैंक बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।  इस डील के मुताबिक मैक्स लाइफ का अधिग्रहण 6-9 महीने में पूरा होगा। एक्सिस बैंक, मैक्‍स लाईफ के 55.6 करोड़ शेयर खरीदेगा। इसके साथ ही एक्सिस बैंक को डायरेक्टर नियुक्त करने का अधिकार होगा। यह सौदा करीब 1600 करोड़ रुपए में होगा। इस सौदे के बाद एक्सिस बैंक मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का रणनीतिक साझेदार बन जाएगा।  मैक्स लाइफ इंश्योरेंस इस समय भारत की सबसे बड़ी नॉन बैंक ओन्ड प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है। कंपनी की वैल्यू करीब 10,077 करोड़ रुपए है। मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड शेयर सेल ट्रांजेक्शन के तहत मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में से अपनी 28.6 फीसदी हिस्सेदारी को 1600 करोड़ रुपए में एक्सिस बैंक को बेचेगी।

एक्सिस बैंक और मैक्स उत्साहित

होने जा रही इस डील की घोषणा करते हुए एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ, अमिताभ चौधरी का कहना है कि “ भारत में जीवन बीमा क्षेत्र में कम स्पेस के बावजूद दीर्घकालिक संभावनाओं पर हम विश्वास करना करते हैं। हमें विश्वास है कि इस डील से हमें बेहतर एकीकृत टीमों, बुनियादी ढांचे और हमारे दृष्टिकोण व हमारे कामकाजी संबंधों को और गहराई तक ले जाएगा। ” वहीं मैक्स ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष अनलजीत सिंह ने कहा, “मेरा मानना है कि एक्सिस के रूप में हमने एक असाधारण साथी पाया है और हमें विश्वास है कि यह मैक्स लाइफ को मौलिक रूप से मजबूत बनाएगा। हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम आर्गेनाइजेशन को एक समान साझेदारी के साथ चलाएंगे। “

रिपोर्ट के अनुसार मैक्स फाइनेंशिल सर्विसेज और एक्सिस बैंक के बीच मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में साझेदारी को लेकर फरवरी 2020 में एक विशेष और गुप्त समझौता हुआ था। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में अभी एक्सिस बैंक की 2 फीसदी हिस्सेदारी है, जो इस सौदे के बाद बढ़ जाएगी। हालांकि, इसको रेगुलेटरी अप्रूवल की आवश्यकता होगी। जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन यह समझौता उत्‍साहित करने वाला साबित होगा।

]]>
Leave A Reply

Your email address will not be published.