<![CDATA[शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। करीब 10 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 138 अंक की बढ़त के साथ 33601 के स्तर पर और निफ्टी 47 अंक की तेजी के साथ 10380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.46 फीसद और स्मॉलकैप में 0.22 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। शुरुआती रुझानों के बीच बाजार में जो तेज गिरावट देखी गई थी, उसने कुछ ही मिनटों बाद रिकवरी कर ली। करीब 9.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 77 अंक की गिरावट के साथ 33385 के स्तर पर और निफ्टी 25 अंक की कमजोरी के साथ 10308 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।]]>