Barcelona में सीएम डॉ. मोहन यादव का जलवा: Submer Technologies ने विजिट के कुछ घंटों बाद ही साइन किया MOU
बार्सिलोना में सीएम डॉ. यादव का जलवा, मुरीद हुई टेक जायंट कंपनी सबमर, विजिट के कुछ घंटों बाद ही कर लिया MOU
- सीएम डॉ. यादव के अंदाज से प्रभावित हुआ सबमर कंपनी का प्रबंधन
- मोहन सरकार की नीतियों से संतुष्ट हुई कंपनी
- टेक्नोलॉजी में मदद के लिए एमपीएसईडीसी के साथ साइन किया करार
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन के बार्सिलोना में छा गए। उनका अंदाज और उनकी बातों ने यहां की टेक जायंट कंपनी सबमर टेक्नोलॉजीज प्रबंधन को इतना प्रभावित किया कि उसने सीएम डॉ. यादव के कुछ घंटे पहले हुए दौरे के बाद ही मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) साइन कर लिया। यह एमओयू मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (MPSEDC) और सबमर के बीच हुआ है।
इसका उद्देश्य सहयोग को बढ़ाना, मध्यप्रदेश में निवेश और साझेदारी के अवसरों की खोज करना है। इसमें टिकाऊ डेटा सेंटर टेक्नोलॉजी, इमर्शन कूलिंग सॉल्यूशन, ग्रीन डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के जॉइंट डेवलपमेंट पर फोकस किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 जुलाई की रात ही सबमर (Submer) का दौरा किया था। उनकी विजिट के दौरान सरकार और कंपनी प्रबंधन के बीच अहम चर्चा भी हुई थी। इस चर्चा के बाद ही कंपनी प्रबंधन ने कह दिया था कि मध्यप्रदेश सरकार और हम एक साथ सतत एआई तकनीकि विकास पर काम कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश और Submer टेक्नोलॉजीज के बीच सहमति के प्रमुख बिंदु:
- सबमर द्वारा इमर्शन कूलिंग और टिकाऊ डेटा सेंटर के निर्माण एवं R&D में निवेश
- एमपीएसईडीसी द्वारा उपयुक्त भूमि, इंफ्रास्ट्रक्चर और नीति सहायता
- डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में स्किल डेवलेपमेंट और लोकल रोजगार का विस्तार
मध्यप्रदेश की बदल जाएगी सूरत
Submer के साथ साझेदारी से मध्यप्रदेश की टेक्नोलॉजी से जुड़ी कई चुनौतियां हल हो जाएंगी। इस पहल से प्रदेश टिकाऊ, एआई-रेडी डेटा सेंटर के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य बन सकता है। कंपनी लिक्विड कूलिंग, ऊर्जा अनुकूलन और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी विशेषज्ञता के साथ ये सुनिश्चित करेगी कि परियोजनाएं अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करें।
यह साझेदारी राज्य में वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करेगी और दीर्घकालिक आर्थिक विकास का आधार बनेगी।
क्या है Submer कंपनी का इतिहास
Submer की स्थापना 2015 में बार्सिलोना में हुई थी। यह कंपनी डेटा सेंटर, एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और एज कंप्यूटिंग के लिए सिंगल-फेज इमर्शन कूलिंग सिस्टम्स में माहिर है। इसके प्रोडक्ट्स में SmartPod, SmartPodX, EXO और MicroPod शामिल हैं।
- 45% तक ऊर्जा खपत में कटौती
- 90% तक पानी की बचत
- ग्लोबल स्तर पर बैंक, AI लैब्स, सरकारी क्लस्टर्स में उपयोग
भारत में भी मौजूदगी
2022 में कंपनी ने भारत में Ingram Micro India के साथ साझेदारी की और देश में स्मार्ट टिकाऊ डेटा सेंटर्स की स्थापना शुरू की।
संस्कृति और सौहार्द्र का प्रतीक बनी “हैंडलूम टाई”
सबसे खास बात रही कि MOU साइनिंग के दौरान Submer के फाउंडर पोल वाल्स सोलर, मध्यप्रदेश की हैंडलूम टाई पहने नजर आए। यह न केवल एक वस्त्र था, बल्कि संस्कृति, साझेदारी और सम्मान का प्रतीक बन गया।