शेयर बाजार में जोरदार तेजी, 1265 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 31,159 पर व निफ्टी 9000 के पार बंद

5

पूूरी दुु‍निया मेें कोरोना संक्रमण के कम पड़ने की उम्मीद से अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी आई तो एशियाई शेयर बाजारों में भी गुरुवार को रौनक लोटती दिखाई दी । इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला और सेंसेक्स 1265 अंक उछल कर 31159 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9102 का स्तर फिर पाने में कामयाब रहा। आज बैंक, फार्मा, ऑटो सेक्टर में अधिक तेजी देखी गई। वहीं अगर निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, सिप्ला, टाइटन और टाटा मोटर्स प्रमुख रहे। जबकि हिन्दुस्तान लीवर,डॉक्टर रेड्डी, इंडसंड बैंक, यूपीएल के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में ऊपर थे।

]]>
Leave A Reply

Your email address will not be published.