व्यापारिक साझेदारियों की दिशा में दुबई यात्रा सफल रही: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

12

भोपाल, 15 जुलाई 2025 – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने दुबई प्रवास के अंतिम दिन इस अंतरराष्ट्रीय दौरे को “विकास यात्रा की एक मजबूत नींव” बताया। 13 से 15 जुलाई तक चली इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न निवेश और व्यापारिक बैठकों में भाग लिया, जिससे मध्यप्रदेश को वैश्विक साझेदारियों के लिए नया प्लेटफॉर्म मिला।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुबई से विशेष संदेश जारी करते हुए कहा, “मेरे दुबई प्रवास के दौरान अनेक व्यापारिक बैठकों का आयोजन हुआ। मैं यहां के निवेशकों, भारतीय समुदाय के नागरिकों, सरकार के अधिकारियों और भारत के महावाणिज्य दूत का हृदय से धन्यवाद करता हूं।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2015 से ही दुबई की वैश्विक व्यापारिक क्षमताओं को पहचाना और इसे अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रवेश द्वार बनाने की दिशा में कार्य किया। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई के माध्यम से व्यापार का नया द्वार खोला है, और अब हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

दुबई में रणनीतिक बैठकें और भारत मार्ट का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इस दौरे के दौरान दुबई स्थित प्रमुख वैश्विक कंपनियों और संस्थाओं के साथ रणनीतिक चर्चाएं हुईं। इनमें डीपी वर्ल्ड, जाएफजा (JAFZA – जेबेल अली फ्री ज़ोन), भारतीय प्रवासी उद्यमी और निवेशक प्रमुख रूप से शामिल थे। इन बैठकों में “भारत मार्ट” जैसी एक महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर सहमति बनी जो मध्यप्रदेश को एक वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में स्थापित कर सकती है।

‘विकास यात्रा’ को मिलेगा वैश्विक आधार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह यात्रा केवल निवेश संवाद नहीं थी, बल्कि इसे इस भावना के साथ डिज़ाइन किया गया है कि यह मध्यप्रदेश की आर्थिक मजबूती के लिए वैश्विक दरवाज़े खोले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और भी प्रभावी नीति वातावरण तैयार कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.