स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को घर पर ही दे रहा ये सुविधाएं

4

एसबीआई ग्राहको के लिए अच्‍छी खबर है, एसबीआई ग्राहकों को अपने चेक, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर का पिक अप, अकाउंट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट, टर्म ​डिपॉजिट रसीद के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है। यह बैंक के द्वारा घर पर ही आ जाएगी। इस प्रकार की सुविधाएं भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को मुहैया करा रहा है। स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह जानकारी प्रदान की गई है। इसके अनुसार   डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के तहत ग्राहकों को घर पर कैश पिकअप, कैश डिलीवरी, चेक रिसीव करना, ड्राफ्ट की डिलीवरी, चेक मांग –पर्ची लेना, जीवन प्रमाणपत्र पिकअप, केवाईसी डॉक्युमेंट का पिकअप, फार्म-15 का पिकअप जैसी बैंक की कई सुविधाएं प्रदान की जाती है।

सुविधा का लाभ कैंसे ले

इस प्रकार की सुविधा के लिए बैंक के ऐप, वेबसाइट या कॉल सेंटर के जरिए डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर किया जा सकता है। वहीं कामकाजी दिनों में टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच कॉल कर सुविधा प्राप्‍त की जा सकती है। इस सर्विस के बारे में अधिक डिटेल्स के लिए आप https://bank.sbi/dsb पर विजिट कर सकते हैं। जबकि आप अपनी होम ब्रांच में भी संपर्क कर सकते हैं।

किसे मिलेगी

डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के जरिए चेक जमा करने, पैसे निकालने और जमा करने से लकर जीवन प्रमाण पत्र लेने जैसी सुविधाओं को घर पर मुहैया कराया जाता है। डोरस्टेप सर्विस के तहत बैंक का कोई कर्मचारी आपके घर आएगा और आपके कागज ले जाकर बैंक में जमा कर देगा। इस सर्विस से 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग व दृष्टि बाधित लोगों को घर पर ही बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह सुविधा उन लोगों को ध्‍यान में रख कर बनाई गई है जो बैंक आने में असमर्थ हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.